बिजली चोरों पर विभाग का बड़ा एक्शन- चला अभियान- काटे कनेक्शन

अवैध रूप से लिए गए बिजली कनेक्शन भी टीम द्वारा काटे गए।;

Update: 2025-05-20 06:41 GMT

लखनऊ। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत में बड़ा इजाफा होने पर सक्रिय हुए बिजली विभाग ने बिजली चोरों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। राजधानी में बड़े पैमाने पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान महानगर के अनेक इलाकों में छापा मार कार्यवाही की गई। इस दौरान अवैध रूप से लिए गए बिजली कनेक्शन भी टीम द्वारा काटे गए।

बिजली विभाग की ओर से राजधानी लखनऊ के कसाईबाड़ा, हुसैनगंज तथा पुराने लखनऊ के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

छापामार कार्यवाही के दौरान जहां चोरी से बिजली का इस्तेमाल करते हुए कई उपभोक्ताओं को पकड़ा गया, वहीं इस कार्यवाही के दौरान 12 स्थानों पर अवैध रूप से लिए गए बिजली कनेक्शन काट दिए गए।

पुलिस की मौजूदगी में अंजाम दी गई छापामार कार्यवाही उन शिकायतों के बाद अंजाम दी गई है जिनमें पता चला था कि कुछ इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी हो रही है।

पुलिस के साथ चेकिंग अभियान चलाने निकली बिजली विभाग की टीम ने एक-एक घर जाकर गहनता के साथ जांच की। जांच में सामने आया कि कुछ लोग मीटर बाईपास कर चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे, जबकि अनेक लोगों ने बेखौफ तरीके से अपने घरों के तार सीधे खंभों से कनेक्ट कर रखे थे।Full View

Tags:    

Similar News