कोहिनूर कोहिनूर प्रिंटर्स में लगी आग में धमाकों के साथ फटे सिलेंडर
गोदाम में लगी आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होना बताई जा रही है।;
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी में कोहिनूर प्रिंटर्स के गोदाम में लगी आग में गैस सिलेंडर के धमाके होने से आग पूरे परिसर में फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद चार गाड़ियों को साथ लेकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद गोदाम में लगी आग पर काबू पाया है।
सोमवार को वाराणसी के गायत्री नगर स्थित कोहिनूर प्रिंटर्स के गोदाम में आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान जब गोदाम के भीतर रखे गैस सिलेंडर आग पकड़ने के बाद जोरदार धमाके के साथ फटे तो आग पूरे परिसर में फैल गई।
आग की विकरलता को देखकर आसपास के लोगों में भारी दहशत उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को जानकारी दिए जाने के बाद दमकल कर्मी पुलिस से मिली सूचना से मौके पर पहुंचे।
चार गाड़ियों के साथ आग बुझाने में लगे दमकल कर्मी घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हुए हैं।
कोहिनूर प्रिंटर्स के गोदाम में लगी आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होना बताई जा रही है।