KGMU में अतिक्रमण हटाने पर बवाल- मजार की आड़ में डॉक्टर पर हमला
अब अतिक्रमणकारियों को पीछे खदेड़ना शुरू कर दिया है।;
लखनऊ। राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए बवाल में कब्जे दारों ने मजार की आड़ में प्रोफेसरों एवं रेजिडेंट डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से पीटा है, दो प्रोफेसर, एक असिस्टेंट प्रोफेसर तथा एक रेजिडेंट डॉक्टर के घायल होने के बाद एसीपी कई स्थानों की पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे हैं, जिसके चलते अब बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
शनिवार को राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटवाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से कार्रवाई शुरू की गई थी।
पिछले 6 महीने से लगातार नोटिस दिए जाने के बावजूद जब मौके से अतिक्रमण नहीं हटा तो अतिक्रमण को हटाने पहुंची टीम पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों ने हमला कर दिया।
हालात ऐसे बने कि अवैध कबजेदारों ने प्रोफेसरों तथा रेजिडेंट डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से पीटा। इस हमले में दो प्रोफेसर, एक असिस्टेंट प्रोफेसर तथा एक रेजिडेंट डॉक्टर घायल हो गए। हमले की इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी और मैडिकल के सभी डॉक्टर एवं स्टूडेंट निकाल कर बाहर आ गए।
इस बड़े बवाल की जानकारी मिलने के बाद एसीपी कई थानों की पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे हैं। विवाद बढ़ने की आशंका के चलते आसपास के अन्य थानों की फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया है।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मेडिकल की जमीन पर किसी भी तरह के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हम लेकर विरोध में डॉक्टरों ने हड़ताल करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि अराजकता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए अब अतिक्रमणकारियों को पीछे खदेड़ना शुरू कर दिया है।