ताजमहल में बिना ड्राइवर चली कार- कई पर्यटकों को पहुंचाया अस्पताल
घायल हुए कई लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।;
आगरा। प्रेम की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचे कई पर्यटकों को आज हॉस्पिटल में मजबूर होने होना पड़ा है। बिना ड्राइवर के अचानक कार चलने से लगी, टक्कर की चपेट में आकर घायल हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल सोमवार को ताजमहल की शिल्पग्राम पार्किंग में अपनी कार को खड़ी करके कुछ लोग ताजमहल का दीदार करने के लिए अंदर पहुंचे थे। कुछ देर बाद ही अचानक से कार अपने आप पीछे की तरफ चलने लगी। इस दौरान यह कार पार्किंग में बनी दुकान पर खड़े कई लोगों से टकरा गई।
बिना ड्राइवर के चल रही कार को देखकर मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, कई लोगों को टक्कर मारने के बाद कार सुरक्षा कर्मियों के बूथ से टकराकर रुक गई। छानबीन किए जाने पर पता चला कि भीतर कोई भी आदमी नहीं था।
बाद में ताजमहल घूम कर बाहर आए व्यक्ति ने अपनी गलती मानी और कहा कि मैं गाड़ी के हैंडब्रेक लगाना भूल गया था, जिस वजह से यह हादसा हो गया है।
पुलिस ने इस घटना में घायल हुए कई लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।