प्रयत्न संस्था के बैनर तले निकाला कैंडल मार्च- दी श्रद्धांजलि

अध्यक्ष डॉ मुकेश अरोड़ा और महासचिव असद फारूकी द्वारा किया गया।;

Update: 2025-04-30 08:22 GMT

मुजफ्फरनगर। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या के विरोध में प्रयत्न संस्था के बैनर तले मुजफ्फरनगर जिले के सामाजिक, राजनीतिक लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।


गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए 27 लोगों की जान ले ली थी। आतंकवादियों द्वारा की गई इस दुस्साहसिक घटना से पूरे देश में रोष व्याप्त है। इसी सिलसिले में देश के अलग-अलग हिस्सों में कैंडल मार्च निकालकर आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर की प्रयत्न संस्था के बैनर तले मुजफ्फरनगर के राजनीतिक सामाजिक तथा अन्य क्षेत्र से जुड़े लोगों ने शहर के अंबा बिहार के पार्क में एकत्र होकर पहले पहलगाम घटना की कड़े शब्दों में निंदा की, उसके बाद सभी लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम की घटना में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी।


इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस, मनीष चौधरी, विकास बालियान, आसिफ राही, शाहिद आलम सभासद, अमीर आजम खान एडवोकेट, मनेश गुप्ता, पंकज जैन गांधी टेंट हाउस, अन्नू सभासद, इस्लाम एडवोकेट डॉक्टर शमीम उल हसन, कलीम त्यागी, गौहर सिद्दीकी , तनवीर अहमद, नायाब सीए, विवेक अरोरा होम्योपैथिक , डॉ ईशान अग्रवाल आदि मौजूद रहे । इस कार्यक्रम का आयोजन इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रयत्न संस्था के अध्यक्ष डॉ मुकेश अरोड़ा और महासचिव असद फारूकी द्वारा किया गया।Full View

Tags:    

Similar News