केंद्र के बाथरूम में कैमरे- ट्रेनी महिला सिपाहियों का हंगामा

हंगामा करते हुए ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।;

Update: 2025-07-23 07:26 GMT

गोरखपुर। ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करते हुए ट्रेनिंग ले रही महिला सिपाहियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। रोती चिल्लाती ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आई महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि बाथरूम में कैमरे लगे हुए हैं, जिसके चलते हमारे वीडियो बन गए, अब क्या होगा?

बुधवार को गोरखपुर में पुलिस के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रही महिला सिपाहियों ने सवेरे के समय हंगामा करते हुए ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


रोते चिल्लाते ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आई तकरीबन महिला सिपाहियों में शामिल एक महिला ने कहा है कि ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगे हुए हैं, जिसके चलते हमारे वीडियो बन गए हैं। क्या उन्हें वापस किया जाएगा? अब क्या होगा?

महिला सिपाहियों ने यह भी इल्जाम लगाया है कि ट्रेनिंग सेंटर में 360 लड़कियों के रहने का बंदोबस्त है, लेकिन मौजूदा समय में 600 महिला सिपाहियों को उसमें रहना पड़ रहा है, हंगामे की सूचना पर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के ट्रेनर और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रही महिला सिपाहियों को समझाकर शांत कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News