ताजिया जुलूस के दौरान चली गोलियां-घायल हुए लोग हायर सेंटर रेफर
जहां से दो व्यक्ति गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिए गए हैं।;
बलिया। मोहर्रम के मौके पर निकाले गए ताजिया जुलूस के दौरान रास्ते में आए तार को काटने के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोलियां चल गई। गोली लगने के साथ साथ सिर में चोट लगने की वजह से घायल हुए चार लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दो व्यक्ति गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिए गए हैं।
बलिया में रविवार को मोहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकाला जा रहा था, निर्धारित ऊंचाई से अधिक ऊंचाई के ताजिए को जिस समय ले जाया जा रहा था तो रास्ते में आए बिजली के तार को काटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद कावलन पांडे का टोला पहुंचने पर हुआ, जहां ताजिया की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से वह बिजली के तार को छूने लगा था। ताजिया ले जा रहे लोग जब बिजली के तार को काटने लगे तो इलाके की बिजली आपूर्ति ठप होना संभावित देखकर दूसरे पक्ष के लोग मना करने लगे।
इस पर ताजिया ले जा रहे लोग तार काटकर ही ताजिया ले जाने की जिद पर अड गए, जिससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर दिया और ताजिया को कर्बला के लिए भेज दिया। लेकिन आरोप है कि देर जब लोग ताजिया लेकर वापस लौट रहे थे तो दोनों पक्षों में एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया, इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने बंदूक निकाल ली और देखते ही देखते मामला बढ़ गया।
इस दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी, जिससे चार लोग गोली लगने से घायल हो गए। फायरिंग और उसमें चार लोगों के घायल होने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायल हुए लोगों को तुरंत सीएचसी पर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जिला अस्पताल में नौशाद अंसारी एवं अर्श मोहम्मद की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।