मुजफ्फरनगर निवासी पुलिसकर्मी व पत्नी की एक्सीडेंट में मौत
खतौली निवासी जावेद जव्वाद ज़ैदी अपने परिवार सहित घर से अमरोहा ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे।;
अमरोहा। जिले के गजरौला क्षेत्र में सोमवार दोपहर दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में कार के टकराने से उसमे सवार पुलिसकर्मी और उनकी पत्नी की मृत्यु हो गयी जबकि दो बच्चे घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-09 पर एलआईसी दफ्तर के समीप हुए सड़क हादसे में कार सवार यूपी पुलिस के स्पेशल ब्रांच के मुख्य आरक्षी जावेद जव्वाद ज़ैदी (37) और उनकी पत्नी उर्शी (34) की मौके पर मौत हो गई जबकि उनके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली की दिशा से आ रही अनियंत्रित कार ट्रक में पीछे से जा घुसी।
बताया गया कि हादसे के वक्त मृतक आरक्षी चालक सीट पर थे और पत्नी बग़ल की सीट पर थीं जबकि दोनों बच्चे पिछली सीट पर बैठे हुए थे। पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल थे। कार को ट्रक के नीचे से निकालने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मुजफ्फरनगर जिले के कस्बा खतौली निवासी जावेद जव्वाद ज़ैदी अपने परिवार सहित घर से अमरोहा ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे। बतौर मुख्य आरक्षी उनकी तैनाती अमरोहा जनपद में थी।