AC में ब्लास्ट- कंप्रेशर फटने से 28 वर्षीय इलेक्ट्रिशियन की मौत

जिसकी चपेट में आकर युवा इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई है।;

Update: 2025-06-11 12:11 GMT

गुरुग्राम। AC बनाने वाली इंटरनेशनल कंपनी के कैरियर एयर कंडीशनिंग रेफ्रिजरेशन में काम करने के दौरान हुए हादसे में आउटडोर कंप्रेसर में अचानक धमाका हो गया। जिसकी चपेट में आकर युवा इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई है।

बुधवार को गुरुग्राम की इंटरनेशनल AC कंपनी करियर एयर कंडीशन रेफ्रिजरेशन में काम करने के दौरान हुए हादसे में युवा इलेक्ट्रिशियन की जान चली गई है।

यह बड़ा हादसा उस समय हुआ जब चेकिंग के समय वहां पर लगे आउटडोर कंप्रेसर में अचानक जोरदार धमाका हो गया। ब्लास्ट होते ही आसपास काम कर रहे लोग बुरी तरह से घबरा गए और मौके पर भगदड़ हो मच गई।

धमाके की चपेट में आकर घायल हुए उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के शाहपुर सरपंच डेली गांव के रहने वाले 28 वर्षीय घनश्याम को तुरंत इलाज के लिए मेदांता हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया।

खेड़की दौलत थाना पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।Full View

Tags:    

Similar News