कैंटीन में बीफ पर लगाया बैन- कर्मियों ने मैनेजर के सामने खाया बीफ पराठा

बीफ बैन करने के बाद हमने भी फेस्टिवल मनाने का फैसला किया।

Update: 2025-08-30 11:48 GMT

एर्नाकुलम। बैंक मैनेजर की ओर से कैंटीन में बीफ पर लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में उतरे कर्मचारियों ने बैंक मैनेजर के केबिन के सामने बीफ और परांठा खाकर पार्टी की ओर मजे उड़ाये।

शनिवार को मिल रही खबरों के मुताबिक मूल रूप से बिहार के रहने वाले केनरा बैंक के मैनेजर ने केरल के एर्नाकुलम जनपद की कोच्चि स्थित शाखा के कैंटीन में बीफ पर प्रतिबंध लगा दिया था और कैंटीन कर्मचारियों को आदेश दिया था कि अब यहां पर बीफ नहीं बनना चाहिए।


मामले का पता चलने पर बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले इकट्ठा हुए बैंक कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। फेडरेशन के नेता अनिल ने बताया कि शुरुआत में हम लोग बैंक मैनेजर के अपमानजनक व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन बीफ बैन करने के बाद हमने भी फेस्टिवल मनाने का फैसला किया।

इसी के अंतर्गत बैंक कर्मियों ने मैनेजर के केबिन के सामने बीफ और परांठा खाकर पार्टी उडाई, मजेदार तथ्य यह है कि बैंक कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन को राज्य के नेताओं का भी समर्थन मिला है।Full View

Tags:    

Similar News