तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे- ड्राइवर की मौके पर मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2025-09-05 10:45 GMT

हाथरस। आगरा रोड पर हुए बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही कार ने टक्कर मारकर ऑटो के परखच्चे उड़ा दिए। इस हादसे में ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है‌। हादसे के बाद ड्राइवर अपनी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को हाथरस जनपद के सादाबाद कस्बे के कृष्ण नगर का रहने वाला 30 वर्षीय पिंटू उर्फ प्रदीप हाथरस से चलकर सादाबाद की तरफ जा रहा था। कलवारी की तरफ से सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही बलेनो कार ने गजरोली के पास पिंटू के ऑटो मैं जोरदार टक्कर मार दी।

कार की टक्कर लगते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गए और पिंटू बुरी तरह से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कार का ड्राइवर अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

घटना स्थल पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने लहूलुहान पड़े पिंटू को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए फरार हुए आरोपी के तलाश कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News