आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 282 लोगों के शस्त्र लाइसेंस हुए निलंबित

दस्तावेज प्रस्तुत किए, जिससे उनके शस्त्र लाइसेंसों पर निलंबन का खतरा टल गया।

Update: 2025-09-24 13:24 GMT

मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने पहली बार आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 282 शस्त्र लाइसेंस धारकों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। जिला पुलिस प्रशासन ने पिछले सोलह साल के आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर ऐसे 411 शस्त्र लाइसेंसधारकों को चिन्हित किया था, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं और न्यायालय में विचाराधीन हैं।

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने इन 411 लाइसेंसधारकों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने का प्रतिवेदन कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अंकित अस्थाना को भेजा था। कलेक्टर ने सभी लाइसेंसधारकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। इस प्रक्रिया में 139 लाइसेंसधारकों ने न्यायालय से दोषमुक्त होने के दस्तावेज प्रस्तुत किए, जिससे उनके शस्त्र लाइसेंसों पर निलंबन का खतरा टल गया।

इसके बावजूद, जिला दंडाधिकारी ने कल अपराधों में लिप्त 282 शस्त्रधारियों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए। चंबल क्षेत्र में बंदूकों को आन-बान और शान का प्रतीक माना जाता है, ऐसे में बड़ी संख्या में शस्त्र लाइसेंस निलंबित होने से शस्त्रधारियों में हड़कंप मच गया है।

Tags:    

Similar News