100 की स्पीड में बेकाबू डिजायर ने 6 कुचले- तीन की मौत- टक्कर मारकर..
कार लोगों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी पिकअप से जाकर भिड गई।
प्रतापगढ़। सड़क पर तकरीबन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरते हुए दौड़ रही स्विफ्ट डिजायर ने अचानक से बेकाबू होकर आधा दर्जन लोगों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि घायल हुए तीन लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
प्रतापगढ़ में हुए एक बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही स्विफ्ट डिजायर कार अचानक से बेकाबू हो गई, डिवाइडर से टकराई कार लोगों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी पिकअप से जाकर भिड गई।
इसके बाद स्विफ्ट डिजायर तकरीबन 5 फीट हवा में उछली और फिर पलटते हुए 20 मीटर दूर स्थित दुकान में घुस गई। हादसे के बाद बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
आनन-फानन में घायल हुए आधा दर्जन लोगों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, दो लोग रायबरेली एम्स रेफर किए गए, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों का अभी ट्रीटमेंट चल रहा है।
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।