आपदा से बचाव को महायज्ञ-BJP सांसद ने बिना सर ढके डाली आहूति
मंडी की सांसद कंगना रनौत इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रही।
मंडी। यज्ञ दिवस के मौके पर विश्व शांति और हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए आयोजित किए गए हवन में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और मंडी की संसद कंगना रनौत ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर यज्ञ में आहूतियां डाली। बीजेपी सांसद के बिना सर ढके आहूतियां दिए जाने को लेकर लोगों के बीच हलचल शुरू हो गई है।
बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में यज्ञ दिवस पर विश्व शांति एवं प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए हवन का आयोजन किया गया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और मंडी की सांसद कंगना रनौत इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रही।
माता सिद्ध काली मंदिर के पास इंदिरा मार्केट में आयोजित किये जा रहे महायज्ञ में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और मंडी की सांसद कंगना रनौत ने आहूतियां दी। फिल्म एक्ट्रेस एवं मंडी सांसद कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि यज्ञ का उद्देश्य प्रदेश वासियों की सुरक्षा, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करना है।
उन्होंने कहा है कि जगतगुरु त्रिपुर पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री हरि ओम महाराज ने इस महायज्ञ का आवाहन किया है।
महायज्ञ की मुख्य विशेषता यह रही है कि बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने बिना सर ढके यज्ञ में आहूतियां दी, जबकि सनातन के नियमों के मुताबिक महिला का यज्ञ में आहूति देते समय सिर ढकना अनिवार्य है।