प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्यवाही- पूर्व MUDA आयुक्त गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम उनकी हिरासत की डिमांड करेगी।
बेंगलुरु। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की और से एम यू डी ए अवैध स्थल आवंटन घोटाले के सिलसिले में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पूर्व MUDA आयुक्त दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
परवर्तन निदेशालय की ओर से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई इस बड़ी कार्यवाही से मामले से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित अवैध स्थलों के आवंटन से जुड़े एक मामले में पूर्व MUDA आयुक्त दिनेश कुमार को मनी लांड्रिंग एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया है।
बुधवार को अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व MUDA आयुक्त को बेंगलुरू स्थित एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम अदालत में आज पेश किया जाएगा, जहां प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम उनकी हिरासत की डिमांड करेगी।
यह गिरफ्तारी संघीय जांच एजेंसी की ओर से MUDA अवैध स्थल आवंटन घोटाले के सिलसिले में दिनेश कुमार से जुड़े बेंगलुरू स्थित दो आवासीय परिसरों की तलाशी के बाद की गई है।
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दिनेश कुमार MUDA आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भुगतान और विशिष्ट लाभों के बदले MUDA स्थलों के बड़े पैमाने पर अवैध आवंटन में शामिल थे।