गैंगस्टर मामले में कोर्ट में पेश हुए इरफान सोलंकी- आरोप तय हुए- बेटे..
अदालत की ओर से इरफान सोलंकी के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए।
कानपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक रहे इरफान सोलंकी पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामले में अदालत द्वारा आरोप तय कर दिए गए हैं। 30 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई के दिन सरकार की ओर से पहला गवाह पेश किया जाएगा।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी अदालत में पेश हुए। इस दौरान गैंगस्टर एक्ट के मामले में अदालत की ओर से इरफान सोलंकी के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए।
अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी और इस दिन सरकार की ओर से पहले गवाह को अदालत में पेश किया जाएगा।
पेशी से पहले इरफान सोलंकी ने अपने बेटे को गले लगाया और कंधे पर हाथ रखकर उसका हाल-चाल पूछने लगे। इस दौरान दरोगा विनीत कुमार ने जब हाथ छुड़ाने की कोशिश की तो इरफान सोलंकी की पुलिस के साथ बहस हो गई इरफान बोले मेरा बेटा है क्या मिल नहीं सकता?
इससे पहले इरफान सोलंकी को सवेरे 4:00 बजे महाराजगंज से कड़ी सुरक्षा में कानपुर लाया गया। 400 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद इरफान सोलंकी 12:00 बजे अदालत में पहुंचा।