अमरनाथ यात्रा 2025- तीर्थ यात्रियों के काफिले का वाहन पलटा
इस हादसे में घायल हुए सीआरपीएफ के तीन जवान ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।;
श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा- 2025 के अंतर्गत पिछले 11 दिनों के भीतर 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। इस बीच गांदरबल जनपद में हुए हादसे में तीर्थ यात्रियों के काफिले की गाड़ी पलट जाने से सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं।
सोमवार को जम्मू कश्मीर के गांदरबल जनपद के जेड मोड टनल के पास हुए हादसे में अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों के काफिले का एक वाहन पलट गया है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
व्यवस्था के लिए लगाई गई पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर पलटी गाड़ी में फंसे लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर बाहर निकाला। इस हादसे में घायल हुए सीआरपीएफ के तीन जवान ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
उधर सोमवार को 6100 यात्रियों का छठा जत्था जम्मू से गांदरबल के बालटाल और पहलगाम के नुनवान बेस कैंप के लिए रवाना हुआ है।
अमरनाथ यात्रा के पहले 11 दिनों के भीतर 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र गुफा में पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।