टक्कर मारने के बाद बोलेरो को साथ लेकर मकान में घुसा डंपर- कई लोगों...
इस हादसे में चार लोग राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किए गए हैं।;
बाराबंकी। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा डंपर टक्कर मारने के बाद बोलेरो को साथ लेकर एक घर के भीतर जा घुसा। इस हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल हुए तीन अन्य यात्रियों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बृहस्पतिवार को जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम दल सराय के पास लखनऊ- बहराइच राजमार्ग पर हुए एक बड़े हादसे में सामान लेकर सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे डंपर ने बोलोरो गाड़ी में टक्कर मार दी।
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बेकाबू हुआ डंपर बोलेरो को अपने साथ घसीटता हुआ सड़क किनारे स्थित एक घर के भीतर जा घुसा। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग पड़े।
डंपर की टक्कर से बोलेरो के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो में फंसे अन्य लोगों को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में चार लोग राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किए गए हैं।