ADGP ने किया सुसाइड- जापान गई पत्नी की गैर मौजूदगी में..

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है।

Update: 2025-10-07 10:12 GMT

चंडीगढ़। सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार ने जापान गई पत्नी की गैर मौजूदगी में सुसाइड कर लिया है। आईपीएस अधिकारी ने अपनी कोठी के अंदर खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चंडीगढ़ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मंगलवार को हरियाणा में एडीजीपी रैंक के अधिकारी वाई पूरण कुमार ने सुसाइड कर लिया है। सीनियर आईपीएस अधिकारी ने चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने आवास कोठी नंबर 116 के अंदर खुद को गोली मार ली।

गोली चलने की आवाज सुनते ही बाहर तैनात कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे, घटना की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है।

बताया जा रहा है कि एडीजीपी रैंक के अधिकारी आईपीएस वाई पूरण कुमार की 29 सितंबर को ही रोहतक की सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में पोस्टिंग हुई थी।

आईपीएस अधिकारी की पत्नी अमन पी कुमार आईएएस अधिकारी है और वह फिलहाल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य अधिकारियों के साथ 5 अक्टूबर को जापान के दौरे पर गई हुई है, वह बुधवार की शाम भारत लौटकर आएंगी।

फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है की सीनियर आईपीएस अधिकारी ए पूर्ण कुमार ने सुसाइड क्यों किया है?Full View

Tags:    

Similar News