हाईवे पर हादसा- जख्मी विधायक आईसीयू में भर्ती- पीए एवं ड्राइवर...
घायल हुए विधायक के पीए एवं ड्राइवर का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उदयपुर। राजसमंद- उदयपुर हाईवे पर हुए एक बड़े सड़क हादसे में घायल हुई महिला विधायक को आईसीयू में भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। घायल हुए विधायक के पीए एवं ड्राइवर का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में विधायक की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं।
उदयपुर- राजसमंद नेशनल हाईवे पर उदयपुर के अंबेरी के पास राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है।
शुक्रवार को आधी रात के बाद तकरीबन 1:00 बजे उदयपुर- राजसमंद नेशनल हाईवे पर अमरावती मंदिर से आगे चीरवा टनल की तरफ जाने वाले रोड पर कट के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब उदयपुर से नाथद्वारा की तरफ जा रही गुजरात नंबर की गाड़ी के ड्राइवर ने कट पर टर्न ले लिया था।
टर्न लेने वाली गाड़ी ने राजसमंद से चलकर आ रही विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे विधायक की कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसे के वक्त विधायक दीप्ति माहेश्वरी के अलावा गाड़ी में उनका ड्राइवर और पीए भी सवार था।
हादसा होते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी इलाकाई पुलिस को दी। विधायक के एक्सीडेंट की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुई विधायक और उनके ड्राइवर तथा पीए को तुरंत नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया।
चिकित्सकों द्वारा की गई जांच में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की पसलियों में फ्रैक्चर मिला है, जिसके चलते फिलहाल विधायक को आईसीयू में रखा गया है।
कार में दीप्ति के साथ सवार पीएं जय तथा ड्राइवर धर्मेंद्र भी बुरी तरह से घायल हुए हैं।