फर्राटा पंखे में करंट उतरने से हादसा- युवक की मौत- पत्नी की हालत गंभीर

पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2025-08-04 10:37 GMT

प्रयागराज। झमाझम बारिश के बीच फर्राटा पंखे में करंट उतरने से हुए हादसे में युवक की करंट लगने से मौत हो गई है‌, पत्नी को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को दोपहर के समय प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र के चिंता मानपुर गांव में हुए हादसे में दोपहर के समय सोमनाथ और उसकी पत्नी कच्चे मकान में आराम कर रहे थे।

बिजली आने पर जब सोमनाथ की पत्नी ने चावल ओसाने के लिए फर्राटा पंखा चलाया तो सीधा करते समय अचानक उसमें करंट उतर आया।

पत्नी के चिल्लाने पर उसे बचाने के लिए दौड़ा सोमनाथ पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद इकट्ठा हुए आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी और दोनों को एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने सोमनाथ को मृत घोषित कर दिया है।

उधर अस्पताल में एडमिट पत्नी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे का शिकार हुआ सोमनाथ वीर भानपुर चौराहे पर सब्जी बेचकर अपना और परिवार का भरण पोषण करता था।Full View

Tags:    

Similar News