पुलिस की उगाही करा गई हादसा- महिला को ट्रक ने मारी टक्कर- 4 लाइन हाजिर

जांच में अवैध वसूली के आरोप सही पाए जाने पर चारों को सस्पेंड किया जाएगा।;

Update: 2025-06-14 09:28 GMT

जयपुर। एक्सप्रेसवे से होते हुए खाटू श्याम के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं के ट्रक को रोककर उसमें ओवरलोड सामान बताने वाली पुलिस की अवैध वसूली को लेकर हुए हादसे में ट्रक की टक्कर से महिला की जान चली गई है। ट्रक रोककर पुलिस द्वारा वसूली किए जाने के विरोध में लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने चार कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर मामले का पटाक्षेप कराया है।

शनिवार को एडिशनल एसपी नारायण तिवारी ने बताया है कि प्रेमवती कुशवाहा का परिवार ट्रक में सवार होकर दिल्ली जयपुर हाईवे से होते हुए खाटू श्याम के दर्शन के लिए सीकर जा रहा था।

शनिवार की सवेरे श्रद्धालुओं से भरा यह ट्रक जब दिल्ली- जयपुर हाईवे से होते हुए चंदबाजी थाना इलाके में मानपुरा पुलिया के पास पहुंचा तो वहां पर चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने ट्रक को जांच के लिए रुकवा लिया। ट्रक के भीतर श्रद्धालुओं के बैठे होने के बावजूद आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने ट्रक में ओवरलोड सामान बताते हुए ₹20000 की डिमांड की।


पुलिस कर्मियों एवं प्रेमवती के परिवार के लोगों के बीच चल रही बातचीत के बीच प्रेमवती भी ट्रक से नीचे उतर आई। इसी दौरान तेजी के साथ पीछे से फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक ने सड़क पर खड़ी प्रेमवती कुशवाहा को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। परिवार वालों ने प्रेमवती के शव को हाईवे पर रखा और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों तथा अन्य पुलिस टीम ने पीड़ित परिजनों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने पुलिस कर्मियों पर अवैध वसूली के आरोप लगाए।

एडिशनल एसपी तिवारी ने बताया है कि इस मामले में चेतक स्टाफ समेत चार पुलिस कर्मियों को लाइन भेज दिया गया है और उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। जांच में अवैध वसूली के आरोप सही पाए जाने पर चारों को सस्पेंड किया जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News