दुल्हन के दरवाजे पर हादसा- कार ने बारातियों को रौंदा- मचा हाहाकार

अस्पताल पहुंचे बारातियों के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।

Update: 2025-11-17 04:43 GMT

बेतिया। दुल्हन के दरवाजे पर हुए हादसे में खाना खाकर सड़क पार कर रहे बारातियों को बेकाबू कार ने कुचल दिया, हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए 16 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

बिहार के बेतिया जनपद के बेतिया -बगहा नेशनल हाईवे पर बिशुनुरवा गांव में हुए हादसे में शिकारपुर थाना क्षेत्र के धूम नगर मटियरिया गांव से बारात आई थी। दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची बारात में शामिल लोग जिस वक्त खाना खाने के बाद सड़क पार कर रहे थे तो उसी समय बगहा की तरफ से सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रही लग्जरी कार ने बारातियों को कुचल दिया। जिससे दूल्हे के फूफा समेत तीन लोगों की मौत हो गई।


हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, स्थानीय लोगों की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए 16 लोगों को मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया।

अस्पताल पहुंचे बारातियों के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। लोगों के गुस्से को देखकर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ इधर-उधर छिपाने लगा। कुछ लोगों के साथ इस दौरान मारपीट भी हुई, जिसके चलते अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मची रही।

मरने वालों की पहचान नेपाल के भलुई चौक निवासी 40 वर्षीय हरि शंकर कुशवाहा, अगुवा और बिशुनुपुरवा गांव के रहने वाले 32 वर्षीय दिनेश प्रसाद कुशवाहा और नरकटियागंज के टेढ़ी कुइया निवासी राजेश महतो के रूप में हुई है।Full View

Similar News