रेस्टोरेंट में लगी आग बिल्डिंग के अंदर पहुंची- चारों तरफ धुआं ही धुआं
मौके पर पहुंचे फायरकर्मी तुरंत कृष्णा प्लाजा के शटर को काटकर अंदर दाखिल हुए और तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
नोएडा। मेट्रो सिटी के कृष्णा प्लाजा के पांचवें फ्लोर पर लगी आग से चारों तरफ हड़कंप मच गया, गनीमत इस बात की रही कि फायर कर्मियों की मशक्कत की वजह से यह आग ज्यादा विस्तार नहीं ले सकी, मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
सोमवार को मेट्रो सिटी नोएडा के कृष्ण प्लाजा में सवेरे के समय आग लगने की सूचना फायर विभाग को मिली।
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि लगातार आई तीन कॉल में बताया गया था कि कृष्णा प्लाजा में लगी आग काफी बड़ी है, इसलिए मौके पर तुरंत 15 फायर टेंडर के साथ दमकल कर्मी मौके पर भेजे गए। पता चला कि आग बाहर के रेस्टोरेंट से होते हुए बिल्डिंग के अंदर तक पहुंच चुकी है।
मौके पर पहुंचे फायरकर्मी तुरंत कृष्णा प्लाजा के शटर को काटकर अंदर दाखिल हुए और तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि आग कहीं और नहीं फैल सके। रेस्टोरेंट में भरे धुएं को वेंटीलेशन की मदद से बाहर निकाला गया, आग बुझने पर आसपास के लोगों के साथ बिल्डिंग प्रबंधन ने राहत की सांस ली है।