जंगली जानवर से टकराई बाइक- चली गई कपड़े वाले की जान
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए हनीफ को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया,
बिजनौर। गांव दर गांव कपड़े की फेरी करके वापस लौट रहे कारोबारी की बाइक रास्ते में जंगली जानवर से टकरा गई, टक्कर लगते ही जमीन पर गिरा कपड़ा कारोबारी बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को हॉस्पिटल लेकर पहुंची पुलिस ने मृत घोषित कर दिया।
बिजनौर के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चाहशीरी का रहने वाला 48 वर्षीय मोहम्मद हनीफ पुत्र हामिद रोजाना की तरह रविवार की रात गांव देहात में कपड़े की फेरी करने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहा था।
संधू फार्म के पास पहुंचते ही अचानक सड़क पर सामने आए जंगली जानवर ने कपड़ा कारोबारी की बाइक में टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही सड़क पर गिरा कपड़ा कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए हनीफ को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।