राज भवन पहुंचे सीएम ने दिया इस्तीफा- विधायक दल की बैठक आज

मुख्यमंत्री द्वारा राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद आज ही जनता दल यूनाइटेड विधायक दल की बैठक बुलाई गई है

Update: 2025-11-17 06:55 GMT

पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को राज्य विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार बनाने की कवायद शुरू करते हुए मुख्यमंत्री ने राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। इस्तीफा देने से पहले नीतीश कुमार सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक हुई जिसमें मौजूदा विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पास किया गया।


मुख्यमंत्री द्वारा राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद आज ही जनता दल यूनाइटेड विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक मंगलवार को बुलाई गई है। भारतीय जनता पार्टी की कल होने वाली बैठक के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक के दौरान विधायक दल के नए नेता का चुनाव करने के बाद नई सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।

जानकारी मिल रही है कि 20 नवंबर को राजधानी पटना के गांधी मैदान में होने वाले समारोह में निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10वीं मर्तबा बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।Full View

Similar News