रुझानों में फिर NDA सरकार- नीतीश के सिर फिर सजेगा CM का ताज
153 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और 77 सीटों पर फिलहाल महागठबंधन आगे चल रहा है।
पटना। राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के वोटों की गिनती जारी है, शुरुआती रुझानों के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एक बार फिर से बिहार में अपनी सरकार बनाता दिख रहा है। 153 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और 77 सीटों पर फिलहाल महागठबंधन आगे चल रहा है।
शुक्रवार को भारी सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच शुरू हुआ बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरण में हुए मतदान के वोटों की गिनती का सिलसिला लगातार आगे चल रहा है।
शुरुआती रुझानों के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 153 तथा महागठबंधन फिलहाल 77 सीटों पर आगे चल रहा है। जिसके चलते बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है।
उधर समय-समय पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रणनीतिकार के रूप में सुर्खियां बटोरने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज अभी तक के रुझानों में किसी भी सीट पर विरोधियों को चुनौती देती नहीं दिखाई दी है, जबकि निर्दलीय समय 12 अन्य सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं।
बिहार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर की कुर्सी संभाल चुके राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव फिलहाल राघोपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार सतीश यादव से आगे चल रहे हैं। राजधानी पटना में मुख्यमंत्री हाउस की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ सभी काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मोतिहारी में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर वाटर कैनन लगाई गई है।