अमरनाथ यात्रा पर जा रहा श्रद्धालु लापता- शुरू किया सर्च ऑपरेशन
आशंका जताई गई है कि लापता हुए सुरेंद्र पाल रास्ते में एक नाले में गिर गए होंगे।;
श्रीनगर। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा पर जा रहा श्रद्धालु लापता हो गया है। यात्री की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि लापता हुआ श्रद्धालु नाले में गिर गया होगा।
शनिवार को लुधियाना के रहने वाले सुरेंद्र पाल अरोरा अमरनाथ यात्रा के दौरान लापता हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही जम्मू कश्मीर आर्म्ड पुलिस के साथ एसडीआरएफ, आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाते हुए लापता अमरनाथ यात्री की तलाश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि लुधियाना के रहने वाले सुरेंद्र पाल अरोरा अमरनाथ गुफा की तरफ जाते छेशमा पॉइंट के पास अचानक लापता हो गए हैं।
आशंका जताई गई है कि लापता हुए सुरेंद्र पाल रास्ते में एक नाले में गिर गए होंगे।