मिलिट्री स्कूल के पास हुआ जोरदार धमाका - 5 लोगों की हुई मौत
कोलंबिया में मिलिट्री स्कूल के पास हुआ धमाका- पांच लोगों की चली गई जान;
नई दिल्ली। मिलिट्री स्कूल के पास चलती सड़क पर जोरदार धमाके से पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
बताया जाता है कि दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप के उत्तर पश्चिम में स्थित कोलंबिया के कैली शहर के मार्को फिदेल सुआरेज मिलिट्री एविएशन स्कूल के पास चलती सड़क पर जबरदस्त विस्फोट हुआ। समाचार एजेंसियों के मुताबिक इस हमले में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सरकारी अधिकारियों का कहना है कि यह एक आतंकवादी हमला हो सकता है क्योंकि कोलंबिया देश में अगले साल चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले इतने बड़े विस्फोट से सभी हैरान है।