घर के भीतर भयंकर ब्लास्ट- एक व्यक्ति के उड़े चीथड़े- इलाके में हड़कंप

ब्लास्ट की चपेट में आकर मरने वाले की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

Update: 2025-08-30 05:04 GMT

तिरुवनंतपुरम। घर के भीतर हुए भयंकर ब्लास्ट की चपेट में आकर एक व्यक्ति के बुरी तरह से चीथड़े उड़ गए हैं। बुरी तरह से क्षत विक्षत हालत में मिली लाश के टुकड़ों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शनिवार की सवेरे केरल के कन्नूर जनपद के कन्नपुरम स्थित कीझारा के एक घर के भीतर हुए भयंकर ब्लास्ट की आवाज से आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई।

धमाके की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने देखा की मौके पर एक व्यक्ति की लाश के बुरी तरह से चीथड़े उड़े हुए हैं और मौके पर खून के साथ-साथ लाश के टुकड़े इधर-उधर बिखरे हुए पड़े हैं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी इलाकाई पुलिस को दी। ब्लास्ट और उसमें एक व्यक्ति की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की और मृतक के क्षत विक्षत शव के टुकड़ों को एक बोरे में इकट्ठा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ब्लास्ट की चपेट में आकर मरने वाले की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है कि मकान के भीतर हुआ यह ब्लॉस्ट कैसे हुआ है और मरने वाला कौन था?Full View

Tags:    

Similar News