गलत दिशा में आ रही फॉर्च्यूनर कार ने टेंपो में मारी टक्कर- चार की मौत

पीलीभीत में फॉर्च्यूनर कार ने टेंपो में मारी टक्कर- चार लोगों की हुई मौत;

Update: 2025-08-24 03:55 GMT

पीलीभीत । तेज रफ्तार से गलत दिशा में आ रही फॉर्च्यूनर कार ने सामने से आ रहे टेंपो में जबरदस्त टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें सवार दो साल के मासूम बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के जहानाबाद थाना इलाके के हरिद्वार नेशनल हाईवे पर बिसेन गांव के पास गलत दिशा में तेज रफ्तार से जा रही फॉर्च्यूनर कार ने सवारी लेकर जा रहे हैं टेंपो में जबरदस्त टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें टेंपो चालक विजय, 2 साल के मासूम हमजा, राजदा तथा जान निसार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस एक्सीडेंट में कई लोग घायल हो गए हैं।

Tags:    

Similar News