SBI कर्मियों को बंधक बनाने के बाद 20 करोड़ की नगदी एवं सोना लूट

20 करोड़ से ज्यादा की नगदी तथा सोने के गहने लूट कर फरार हो गए।

Update: 2025-09-17 10:30 GMT

विजयपुर। चालू खाता खोलने के बहाने बैंक में घुसे 3 नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर मैनेजर, कैशियर तथा अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने सभी कर्मचारियों के हाथ पैर बांध दिए और तकरीबन 20 करोड़ से ज्यादा की नगदी तथा सोने के गहने लूट कर फरार हो गए।

कर्नाटक के विजयपुर जनपद के चाडचन कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर तीन बदमाशों ने मंगलवार की देर शाम तकरीबन 6:30 बजे धावा बोल दिया।

बैंक में चालू खाता खुलवाने के बहाने घुसे तीन बदमाशों ने परिसर में घुसते ही बैंक के मैनेजर, कैशियर तथा अन्य कर्मचारियों पर देसी पिस्तौल तानते हुए उन्हें चाकुओं से धमकाया। सभी कर्मचारियों को आतंकित कर बदमाशों ने बंधक बना लिया और उनके हाथ पैर बांधकर डाल दिए।

बैंक अधिकारियों के अनुमान के मुताबिक लुटेरों ने कुल मिलाकर 21 करोड रुपए से ज्यादा की नगदी और सोने के गहने लूटे हैं।

पुलिस ने बताया है कि बैंक मैनेजर की शिकायत के आधार पर इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है।

विजयपुर के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निंबरगी ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए बताया है कि संदिग्धों ने नकली नंबर प्लेट वाली सुजुकी ईवीए गाड़ी का इस्तेमाल किया था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश बदमाश महाराष्ट्र के पंढरपुर की तरफ चले गए।

उन्होंने कहा है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News