बारिश से जुड़ी घटनाओं में 11 लोगों की हुई मौत- इतने लोग घायल

बारिश के पानी में डूबने और करंट लगने से भी लोगों की मौत हुई है।;

Update: 2025-08-20 13:13 GMT

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में बारिश जनित हादसों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये।

स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारी बारिश के कारण कई इलाके झीलों में तब्दील हो गए और अनेक उड़ानें बाधित हुईं तथा बिजली गुल हो गई। बारिश के पानी में डूबने और करंट लगने से भी लोगों की मौत हुई है।

राहत एंव बचाव विभाग के अनुसार, दक्षिणी सिंध प्रांत की राजधानी कराची में मंगलवार सुबह से हो रही भारी बारिश के बाद बिजली का करंट लगने, डूबने और दीवार गिरने की घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गयी।

कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में एक घर की दीवार गिरने से एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी। कुछ लोगों की मौत बिजली के तारों की चपेट में आने और निचले इलाकों में बाढ़ के कारण हुयी।

सिंध की प्रांतीय सरकार ने बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।सड़कों पर पानी भरने के कारण स्कूलों और कार्यालयों को बंद कर दिया गया है।

कराची के मेयर मुर्तज़ा वहाब ने बारिश की आपात स्थिति की घोषणा करते हुए बचाव और स्वच्छता दल को तैनात किया है। सिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी ने फंसे हुए नागरिकों के लिए गवर्नर हाउस खोल दिया है।

कराची के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुईं हैं। बारिश के कारण कम से कम आठ उड़ानें रद्द कर दी गईं और 20 उड़ानों में देरी हुई। बारिश के कारण बिजली की भारी कटौती और इंटरनेट सेवाओं के बाधित होने से संचार व्यवस्था चरमरा गयी है।

प्रांतीय सरकार ने घोषणा की कि सभी संबंधित विभाग बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। पाकिस्तान मौसम विभाग ने कराची में 23 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान जताया है।

Tags:    

Similar News