तीन शातिर चोर हुए गिरफ्तार- बाइक व 10 एंड्रॉयड मोबाइल किये जब्त
10 मोबाइल फोन सहित दो अवैध चाकू एक तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं।
नोएडा, उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर स्थित फेस थर्ड थाना द्वारा तीन शातिर चोर गिरफ्तार किए गए।
गिरोह बनाकर चोरी की बाइक से चलते राहगीरों के मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। चोर विभिन्न जगहों से मोबाइल छीनेती की वारदात को अंजाम दिया करते थे।
फेस थर्ड थाना पुलिस और इंटेलीजेंस की सूचना एवं सहयोग से तीनों चोरों को सेक्टर 68 के डंपिंग ग्राउंड के पास से दबोचा गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों में से एक पर जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं। बाकी अन्य दो पर भी अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस इनके और अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है। उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से चोरी की दो बाइक और 10 मोबाइल फोन सहित दो अवैध चाकू एक तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं।