अब अलफलाह यूनिवर्सिटी के छात्रों एवं स्टाफ को किया जा रहा घर से बेघर

किराए पर रह रहे स्टूडेंट्स एवं स्टाफ से मालिकों द्वारा मकान खाली करने को कहा जा रहा है।

Update: 2025-12-13 14:05 GMT

 फरीदाबाद। देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट के मामले के बाद सुर्खियों में आई अलफलाह यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट एवं स्टाफ से लोग अपना पीछा छुड़ाने में जुट गए हैं। किराए पर रह रहे स्टूडेंट्स एवं स्टाफ से मालिकों द्वारा मकान खाली करने को कहा जा रहा है। 

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों हुए कर ब्लास्ट के मामले के बाद सुर्खियों में आई फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी के छात्र और स्टाफ अब बुरी तरह से परेशानी में फंस गया है जो स्टूडेंट अथवा स्टाफ आसपास के इलाकों में किराए के मकान में रह रहे हैं उन्हें मालिकों द्वारा घर खाली करने को कहा जा रहा है। मकान मालिक इन लोगों को जल्द से जल्द मकान खाली करने का अल्टीमेटम दे रहे हैं।

 मकान मालिकों का कहना है कि राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद सुर्खियों में आई अलफलाह यूनिवर्सिटी के क्रियाकलापों की विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा लगातार जांच की जा रही है, इसी के चलते कोई भी मकान मालिक अपने यहां रह रहे अलफलाह यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट या स्टाफ की वजह से परेशानी में फंसना नहीं चाहता है।

Tags:    

Similar News