मेस्सी की जल्दबाजी से नाराज फैंस का बवाल-तांडव कर स्टेडियम में तोड़फोड़

फैंस को अच्छी तरह से अपने फेवरेट फुटबॉलर को देखने तक का मौका नहीं मिल सका।

Update: 2025-12-13 13:53 GMT

कोलकाता। राजधानी में GOAT भारत दौरा-2025 के अंतर्गत 45 मिनट के कार्यक्रम में फुटबॉलर मेस्सी के केवल 10 मिनट के लिए रुकने से नाराज हुए फैंस ने बवाल काटते हुए स्टेडियम में तांडव कर तोड़फोड़ कर दी, जिससे बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई।

शनिवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी का GOAT भारत दौरा 2025 का आगाज किया गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रशंसक महंगे दामों पर टिकट लेकर स्टेडियम तक पहुंचे थे, लेकिन लियोनेल मेस्सी कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में केवल 10 मिनट के लिए पहुंचे, जिससे फैंस बुरी तरह से निराश हो गए।

मिल रही खबरों के मुताबिक कार्यक्रम की अवधि 45 मिनट निर्धारित की गई थी, लेकिन लियोनेल मेस्सी केवल 10 मिनट की कार्यक्रम में रुक पाए, जिससे फैंस को अच्छी तरह से अपने फेवरेट फुटबॉलर को देखने तक का मौका नहीं मिल सका।

जैसे ही मेस्सी स्टेडियम से बाहर निकले वैसे ही भीतर मौजूद प्रशंसकों ने तांडव करते हुए बवाल काटना शुरु कर दिया। गुस्सा आए फेंस ने स्टेडियम में रखी कुर्सियों समेत अन्य सभी सामानों के साथ तोड़फोड़ कर दी।

फेंस ने मेस्सी के इस टूर के खराब मैनेजमेंट के आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे झूठे वादे भी किए गए।

उल्लेखनीय है कि फेंस ने अपने फेवरेट फुटबॉलर को देखने के लिए बड़े महंगे दामों पर टिकटें खरीदी थी।

Similar News