टहलते टहलते कमरे में गया सिपाही फांसी पर लटका मिला- दो महीने..
आलमबाग थाने में तैनात सिपाही बालकृष्ण इसी थाने में कांस्टेबल विनोद कुमार के साथ आलमबाग थाना क्षेत्र के भीम नगर छोटा बरहम में राकेश सिंह के मकान में रह रहे थे
लखनऊ। टहलते टहलते कमरे के भीतर गए सिपाही का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
शनिवार को एडिशनल इंस्पेक्टर फूलचंद ने बताया है कि वर्ष 2023 के दिसंबर महीने से आलमबाग थाने में तैनात सिपाही बालकृष्ण इसी थाने में कांस्टेबल विनोद कुमार के साथ आलमबाग थाना क्षेत्र के भीम नगर छोटा बरहम में राकेश सिंह के मकान में रह रहे थे।
शुक्रवार की देर शाम बाल कृष्णा अपने घर के बाहर टहलते हुए इधर से उधर घूम रहे थे, इसी दौरान वह अचानक से अपने कमरे के भीतर गए। उन्होंने बताया है कि थोड़ी देर बाद ही बालकृष्ण के भाई ने उन्हें कई मर्तबा फोन कॉल की, मगर कोई जवाब नहीं मिलने पर बालकृष्ण के भाई ने उनके साथ रहने वाले कांस्टेबल विनोद को घर के हाल-चाल जानने के लिए मौके पर भेजा।
रात तकरीबन 8:00 बजे जब कांस्टेबल विनोद कमरे पर पहुंचे तो वहां के नजारे को देखकर वह दंग रह गए, क्योंकि कमरे में लटक रहे पंखे से बालकृष्ण की लाश लस्सी के सहारे झूल रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी कैंट एवं आलमबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे बालकृष्ण के शव को नीचे उतारने के साथ ही उनके मोबाइल को भी अपने कब्जे में ले लिया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। हालांकि पुलिस ने सिपाही द्वारा सुसाइड करने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।