होटल पर पुलिस का छापा- संदिग्धों से पूछताछ के बाद होटल पर जड़ा ताला
शामली में कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंची हरियाणा पुलिस ने होटल आशियाना पर छापा मार कार्यवाही करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों के संबंध में पूछताछ की
शामली। कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंची हरियाणा पुलिस ने होटल आशियाना पर छापा मार कार्यवाही करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों के संबंध में पूछताछ की। छापेमारी के दौरान होटल में कुछ युगल जोड़े भी मिले। छापे की कार्यवाही के तुरंत बाद संचालकों ने होटल पर ताला जड़ दिया है।
शामली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड स्थित आशियाना होटल और उसके आसपास रहने वाले लोगों में उस वक्त बुरी तरह से हड़कंप मच गया जब शुक्रवार की ढेर शाम करनाल से चलकर शहर में पहुंची हरियाणा पुलिस ने होटल आशियाना पर छापा मार कार्यवाही की।
इस दौरान कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। करनाल पुलिस की टीम ने काफी विस्तार के साथ उनसे बातचीत की। इस दौरान होटल में कई युगल जोड़े बैठे हुए थे जिम पुलिस को देखते ही बुरी तरह से हड़कंप मच गया। काफी देर की छानबीन के बाद हरियाणा पुलिस वापस लौट गई।
बताया जा रहा है कि करनाल जनपद से कोई व्यक्ति एक लड़की को लेकर फरार हुआ था और इस संदिग्ध का संबंध जनपद शामली के बलवा गांव से था, जिसके चलते हरियाणा पुलिस ने यह विशेष कार्यवाही की है। पुलिस टीम के जाने के तुरंत बाद संचालकों ने आशियाना होटल पर ताला जड़ दिया है।