पुलिस चौकी से गोलीकांड का आरोपी फरार- चौकी प्रभारी एवं सिपाही सस्पेंड

सिपाही सचिन को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया।;

Update: 2025-07-11 10:23 GMT

बरेली। पुलिस चौकी से जोगिनवादा गोली कांड के आरोपी के फरार हो जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बड़ी लापरवाही के इस मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी तथा एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। उधर चौकी से फरार हुए बदमाश ने अदालत पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया।

दरअसल पुलिस विभाग की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम ने अमित राठौर नामक बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस के हवाले किया था। एसओजी द्वारा गिरफ्तार कर सौंपे गए बदमाश को रुहेलखंड पुलिस चौकी पर ले जाया गया था, लेकिन पुलिस की लापरवाही की वजह से चौकी पर मौजूद बदमाश पुलिस कर्मियों को चकमा देकर वहां से फरार हो गया।

अमित राठौर के खिलाफ बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था, इसके बाद सक्रिय हुई एसओजी ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया था।

पुलिस चौकी से बदमाश के फरार होने की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने रुहेलखंड पुलिस चौकी के प्रभारी जगत सिंह और सिपाही सचिन को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया।

उधर पुलिस चौकी से फरार हुआ बदमाश पुलिस को चकमा देते हुए सीधे अदालत पहुंच गया और वहां सरेंडर कर दिया, अदालत ने अमित राठौर को जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News