5 हजार के इनामी को SHO बृजेश की टीम ने चखाया पीतल का मजा

नई मंडी पुलिस ने 5 हजार के इनामी चोर अक्षय को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

Update: 2025-09-11 04:04 GMT

मुजफ्फरनगर। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 5 हजार रूपये के इनामी बदमाश को मुजफ्फरनगर जिले की नई मंडी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है ।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना इलाके के ग्राम दतियाना से समरसेबिल पंप की चोरी की गई थी। बताया जाता है कि छपार पुलिस ने इस चोरी का खुलासा करते हुए मुकुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि उसका साथी अक्षय पुत्र बाबूराम निवासी मेघाखेड़ी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर फरार चल रहा था। फरार चल रहे अक्षय पर मुजफ्फरनगर के एसएसपी ने ₹5000 का इनाम घोषित किया था।


बताया जाता है कि बीती रात मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाने के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा को सूचना मिली कि एक अपराधी इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। बताया जाता है कि जब पुलिस थाना इलाके के रथेड़ी कट पर चेकिंग कर कर रही थी। इसी दौरान नसीरपुर के जंगल की तरफ से एक व्यक्ति बोरे में कुछ सामान लेकर आता हुआ दिखाई दिया। बताया जाता है कि जब वह नजदीक आया तो पुलिस टीम ने उसको रुकने के लिए कहा तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया और जंगल की तरफ भागने लगा।

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें अक्षय पुत्र बाबूराम निवासी मेघाखेड़ी घायल अवस्था में पुलिस की गिरफ्त में आ गया। बताया जाता है कि पुलिस ने इसके कब्जे से चोरी किया गया समरसेबिल पंप, एक तमंचा मय जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। इस एनकाउंटर में 5000 के इनामी चोर अक्षय को गिरफ्तार करने में नई मंडी थाने के सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार, मोहित सिंह, चरण सिंह, कांस्टेबल अभिषेक नागर, बबलू कुमार, गौरव कुमार, अनिल कुमार, भारत भूषण और प्रियांक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags:    

Similar News