सेंट्रल जेल पर रेड-मिले दर्जनों मोबाइल एवं वाई फाई डोंगल
इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से थाने में कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।;
लुधियाना। सेंट्रल जेल में छापा मार कार्यवाही करते हुए चलाएं गये चेकिंग अभियान के दौरान हवालातियों से 15 मोबाइल फोन तथा एक वाईफाई डोंगल बरामद किया गया है। इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से थाने में कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बुधवार को पंजाब की लुधियाना की सेंट्रल जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार ने बताया है कि जेल के विभिन्न ब्लाकों में मंगलवार को आधी रात के बाद अचानक चेकिंग अभियान चलाया गया था। जिसके अंतर्गत जेल की अलग-अलग बैरकों तथा बाथरूम की भी जांच की गई।
उन्होंने बताया है कि इस जांच के बाद अधिकारियों द्वारा हवालातियों से कुल 15 मोबाइल बरामद किए गए हैं जो विभिन्न कंपनियों के हैं। चेकिंग के दौरान जेल में एक वाई-फाई डोंगल भी बरामद किया गया है। बदमाश हवालाती वाई-फाई डोंगल की मदद से जेल के अंदर इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे।
उन्होंने कहा है कि पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आरोपी मोबाइल और वाई-फाई डोंगल की मदद से किन लोगों के संपर्क में थे? इसके अलावा जो मोबाइल सिम बरामद हुए उनके मोबाइल से मिले हैं वह किन लोगों के नाम से चल रहे हैं?
उल्लेखनीय है कि इस छापामार कार्यवाही से पहले मंगलवार को जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने भी सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया था और प्रबंधन को सख्त आदेश दिए थे कि जेल में आए दिन वह चेकिंग अभियान चलाते रहे।
पुलिस में इस संबंध में आरोपी अर्जुन भाटी, मोहम्मद अफजल, कमलजीत सिंह, शरणजीत सिंह, धनंजय उर्फ दीपू तथा अनिकेत बुरी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।