ऑपरेशन सवेरा- लाखों के गांजे की खेप के साथ तस्कर लगा हाथ
मोबाइल फोन एवं गांजे की तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।;
खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत खतौली पुलिस ने तकरीबन 6 किलोग्राम गांजे की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से तकरीबन 130000 रुपए के गांजे के अलावा मोबाइल फोन एवं गांजे की तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार, सब इंस्पेक्टर अनुपम सारस्वत और कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार की टीम ने नगर के मोहल्ला देवदास के रहने वाले गांजा तस्कर विक्की पुत्र विजेंद्र को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को पुलिस टीम द्वारा गांजा तस्कर की गिरफ्तारी उस समय की गई है जब जानसठ तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला गणेश विहार के रास्ते पर मादक पदार्थ लेकर कहीं जाने वाला है।
सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस तुरंत मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाने लगी। थोड़ी देर बाद बाइक पर सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही उक्त व्यक्ति बाईक को मोड़कर वहां से भागने लगा, जिस पर पुलिस टीम ने पीछा करते हुए उसकी घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक के कब्जे से 5 किलो 196 ग्राम गांजा, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 130000 रुपए है के अलावा एक मोबाइल फोन तथा गांजे की तस्करी में प्रयुक्त हीरो होंडा सीबीजेड बाइक बरामद की।
गिरफ्तार कर थाने ले गए तस्कर के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे जेल यात्रा पर रवाना कर दिया।