चौराहे पर बाइक सवार की कुटाई- SSP के निर्देश पर जांच शुरू

संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से करवाई भी की जा चुकी है।;

Update: 2025-08-16 11:51 GMT

मुजफ्फरनगर। रात के समय बाइक पर जा रहे युवक के साथ हुए विवाद के बाद पुलिस द्वारा की गई उसकी पिटाई के मामले को लेकर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज ने विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फुटेज को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उसी समय एक पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही की गई थी, बाकी इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है, इसमें जो भी पुलिस कर्मी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर बाइक सवार युवक की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र के खतौली चौराहे का होना बताया जा रहा है।


वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रात के समय बाइक से जा रहे युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका था, लेकिन इस दौरान हुए विवाद के बाद मौके पर मौजूद दरोगा और उनकी टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने युवक की जमकर कुटाई की। इस दौरान मौके पर अनेक लोग भी इकट्ठा हो गए थे, लेकिन वह केवल तमाशबीन की भूमिका में ही रहे। सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज के वायरल होते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया।

अब इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र नगर ने बताया है कि शनिवार को सोशल मीडिया पर थाना मीरापुर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ बल प्रयोग करते हुए देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा है कि उक्त वीडियो लगभग 10- 12 दिन पहले हुई घटना का है, घटना के समय कस्बे के अंदर एक कार सवार तथा एक बाइक सवार के बीच टक्कर हो जाने के कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी।

उन्होंने बताया है कि मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया था।

उन्होंने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज में जो पुलिसकर्मी मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है, उसके खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से करवाई भी की जा चुकी है।

उन्होंने बताया है कि इस मामले की अभी गहनता के साथ जांच की जा रही है, जांच के उपरांत जो भी पुलिस कर्मी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News