गल्ला व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने सिखाया पीतल का मजा

प्रयागराज में गल्ला व्यापारी छेदीलाल गुप्ता से लूट करने वालों बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़;

Update: 2025-08-15 03:54 GMT

लखनऊ। बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रहे गल्ला व्यापारी के साथ 5 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं।

गौरतलब है कि प्रयागराज के होलागढ़ गांव के रहने वाले छेदीलाल गुप्ता गल्ला व्यापारी है, इसके साथ ही छेदीलाल गुप्ता गांव के प्रधान भी हैं। बताया जाता है कि 13 अगस्त को वह प्रयागराज की शांतिपुरम यूनियन बैंक की शाखा में पहुंचे थे। बताया जाता है कि छेदीलाल गुप्ता ने अपने खाते से 19 लाख रुपए निकाले जिसमें से उन्होंने अपने साथ आए दूसरे व्यापारी सज्जन लाल को 14 लाख रुपए दे दिए। बाकी पांच लाख रूपये अपने पास रख लिए।

बताया जाता है कि जब छेदीलाल गुप्ता 5 लाख रुपए लेकर अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे तभी बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने गुप्ता से पांच लाख रूपये छीनने की कोशिश की। छेदीलाल गुप्ता ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी और पैसे छीनकर भाग गए। इस घटना के बाद प्रयागराज पुलिस में हड़कंप मच गया था।

डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत और एडीसीपी गंगानगर पुष्कर वर्मा ने पुलिस टीम का गठन कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने की प्लानिंग बनाई। बताया जाता है कि बीती रात प्रयागराज पुलिस को सूचना मिली कि बेला कछार इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश मौजूद है। पुलिस टीम ने उनकी घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसमें पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की। इस मुठभेड़ में अल्तमश, फैज़ और अलीशान के पैर में पुलिस की गोली लग गई जिससे वह घायल हो गए । इसके साथ ही पुलिस ने उनके दो साथियों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पुलिस ने छेदी लाल गुप्ता से लूटे गए 5 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं।

Tags:    

Similar News