पुलिस दफ्तर पर पुलिस कर्मियों ने ली नशे से दूर रहने की शपथ
नशा मुक्त समाज एवं स्वस्थ समाज के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए गए;
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में एसपी सिटी द्वारा पुलिस कर्मियों को नशा मुक्ति की शपथ ग्रहण कराई गई।
बुधवार को जिला मुख्यालय पर स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नशा मुक्त समाज एवं स्वस्थ समाज के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस दफ्तर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशे से दूर रहने नशे के दुष्परिणामों से समाज को जागरूक करने तथा नशा मुक्त वातावरण बनाने की शपथ ग्रहण कराई।
इस मौके पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि नशा ना केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य एवं जीवन को हानि पहुंचाता है बल्कि परिवार की खुशियों, सामाजिक मूल्यों एवं आर्थिक स्थिरता को भी नष्ट करने का काम करता है।
उन्होंने कहा है कि समाज के हर वर्ग को इस अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं अपराध मुक्त वातावरण तैयार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने परिवार, मित्रों एवं समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें और जनहित में नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से काम करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल एवं पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे सहित पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।