एक्शन में पुलिस-एक्टर अक्षय कुमार की गाड़ी की गई जब्त
अधिकारियों के मुताबिक जब्त की गई बॉलीवुड एक्टर की गाड़ी के शीशे पर निर्धारित सीमा से ज्यादा काली फिल्म लगी हुई थी जो मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है।;
श्रीनगर। एक्शन में आई जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की गाड़ी को जब्त कर लिया है। अक्षय कुमार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जम्मू पहुंचे थे।
जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात के नियमों को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की कार को जब्त कर लिया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक जब्त की गई बॉलीवुड एक्टर की गाड़ी के शीशे पर निर्धारित सीमा से ज्यादा काली फिल्म लगी हुई थी जो मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है।
बॉलीवुड एक्टर की गाड़ी जब्त करने वाली पुलिस का कहना है कि नियम कानून सबके लिए बराबर है और सड़क सुरक्षा के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ इसी तरह से सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।
बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ गाड़ी जब्तीकरण की कार्यवाही उस समय की गई जब वह मंगलवार की ढेर शाम जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।