शिकायत पर पहुंची पुलिस पर हमला- फोड़ा दरोगा का सिर- फाडी वर्दी
मौके पर पहुंचे और दौड़ धूप कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया।
गोरखपुर। छेड़छाड़ के मामले की शिकायत किए जाने पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया, युवकों ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंके और पथराव किया। पत्थरों की चपेट में आने से एक दरोगा का सिर फट गया, जबकि दूसरे की गर्दन में चोट आई है। इस दौरान हुडदंगियों ने पुलिस के कपड़े भी फाड़ दिए। पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते की विभाग में मचे हड़कंप के बीच क्षेत्राधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दौड़ धूप कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया।
सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मारपीट के वीडियो के मामले में बताया जा रहा है कि चोरी चोरा के सरैया ब्लॉक रोड के पास किराए के मकान में रहने वाले परिवार की लड़की के साथ मोहल्ले के ही कुछ युवक लगातार छेड़खानी कर रहे थे। इससे लड़की का घर से निकलना मुश्किल हो रहा था। शनिवार को जब लड़की की मां काम पर बाहर गई हुई थी तो उसी समय पहुंचे कुछ लड़कों ने उसके घर के सामने पटाखे फोड़ कर उसे डराने की कोशिश की।
रविवार को जब लड़की की मां वापस घर लौटी तो उसने उसे सारे मामले की जानकारी दी, इसके बाद महिला अपनी बेटी को लेकर चोरी चोरा थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंची।
बताया जा रहा है कि मां बेटी की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे चोरी चोरा थाने के सब इंस्पेक्टर शिव कुमार और प्रमोद यादव ने जांच पड़ताल शुरू की। इसी दौरान एक युवक को पकड़कर पुलिस ने थाने भेज दिया। पुलिस की कार्यवाही के बाद जेल भेजे गए युवक के परिजन लड़की के घर पहुंच गए और वहां पथराव कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को निशाने पर लेते हुए बेलगाम लड़कों ने उसके ऊपर पथराव कर दिया। इसमें दरोगा शिवकुमार का सिर फट गया और प्रमोद यादव की गर्दन में भी चोटें आ गई। इसी दौरान मौके से होकर गुजर रही ब्लॉक कमी उर्मिला यादव की स्कूटी भी पथराव की चपेट में आ गई।
पुलिस टीम पर हमला होने की सूचना मिलते ही सीओ अनुराग सिंह कई थानों की पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन इसी दौरान पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए।
सीओ ने पीड़ित परिवार से जानकारी ली और घायल हुए पुलिसकर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने पुलिस को आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं जिससे आरोपियों को पकड़ा जा सके।