ऑपरेशन सवेरा- 10 करोड़ की स्मैक के साथ चार तस्कर लगे हाथ

जिनके कब्जे से तकरीबन 10 करोड रुपए की कीमत की स्मैक बरामद की गई है।;

Update: 2025-08-19 11:42 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से तकरीबन 10 करोड रुपए की कीमत की स्मैक बरामद की गई है।

मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस द्वारा ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत हासिल की गई उपलब्धि की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि बुढ़ाना कोतवाल आनंद देव मिश्रा की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल निर्वेश कुमार और कांस्टेबल नकुल सागवान की टीम ने चेकिंग के दौरान चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी उस समय की गई जब बुढाना कोतवाली पुलिस जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों का क्रय विक्रय करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कुछ लोग कार में सवार होकर आने वाले हैं।

यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने और अधिक सक्रियता के साथ चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इसी दौरान सामने से आती हुई दिखाई दी कार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। परंतु ड्राइवर गाड़ी को वापस मोड़ कर वहां से भागने का प्रयास करने लगा।

लेकिन पहले ही से ही सजग पुलिस टीम ने कार सवारों को भागने का अवसर दिए बगैर घेराबंदी करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए अब्दुल कादिर पुत्र जुल्फिकार ग्राम जिजौला थाना झिंझाना शामली हाल निवासी ग्राम रसूलपुर थाना कोतवाली देहात सहारनपुर, अबरार पुत्र सोनू पुत्र याकूब निवासी ग्राम जौला थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर, बाबर पुत्र रिजवान निवासी कस्बा व थाना सरसावा सहारनपुर तथा रिहान पुत्र फुरकान निवासी गांव बघरा थाना तितावी मुजफ्फरनगर के कब्जे से1 किलो 15 ग्राम स्मैक, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत तकरीबन 10 करोड रुपए है, के अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा तथा तस्करी की घटना में प्रयुक्त i20 कर बरामद की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पकड़े गए अब्दुल कादिर के खिलाफ जनपद शामली के अलावा जनपद मुजफ्फरनगर, बाबर के खिलाफ जनपद सहारनपुर और मुजफ्फरनगर तथा रिहान के खिलाफ जनपद मुजफ्फरनगर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि वह अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं और बरेली से मादक पदार्थ खरीद कर लाते हैं। विभिन्न स्थानों पर अपने साथियों को बेचने के लिए वह मादक पदार्थ दे देते हैं जो दिए गए मादक पदार्थों को फुटकर में ऊंचे दामों पर बेचते हैं।

इस काम में हम सभी का कमीशन निश्चित होता है। अवैध मादक पदार्थों को बेचकर प्राप्त हुए आर्थिक लाभ को हम आपस में बांट लेते हैं।

उन्होंने बताया है कि बरामद हुई स्मैक को वह सप्लाई करने के लिए जनपद में आए थे, लेकिन पुलिस ने स्मैक की बिक्री से पहले ही हमें गिरफ्तार कर लिया।Full View

Tags:    

Similar News