मुठभेड़ में 20000 का इनामी काला गिरफ्तार गैंगस्टर के पैर में लगी गोली
थाना रतनपुरी पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़ में ₹20000 का इनामी गैंगस्टर गुलफाम उर्फ काला पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना रतनपुरी पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस का मुकाबला कर रहा₹20000 का इनामी गैंगस्टर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। ट्रीटमेंट के लिए बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में जनपद की थाना रतनपुरी पुलिस की टीम थाना प्रभारी राकेश शर्मा और सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार की अगुवाई में बुढ़ाना- खतौली- गोयला मार्ग पर सवेरे के समय चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गोयला की तरफ से बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह पुलिस टीम को देखते ही अपनी बाइक वापस मोड़ कर मौके से भागने लगा मामला। गंभीर जानकर चेकिंग कर रही पुलिस ने बाइक पर भागते बदमाश का पीछा शुरू कर दिया।
अपने पीछे पुलिस को आता देख बदमाश ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। बदमाश की गोली से बाल बाल बची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जब जवाबी कार्रवाई की तो पुलिस के हथियार से निकली गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पीछा कर रही पुलिस ने तुरंत जमीन पर गिरे बदमाश को दबोच लिया। बदमाश के पास से एक प्लैटिना बाइक के अलावा एक तमंचा एक खोखा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान पड़ोसी जनपद शामली के गढ़ी पुख़्ता के रहने वाले गुलफाम उर्फ काला के रूप में हुई है, इसके खिलाफ बुढाना कोतवाली के अलावा रतनपुरा थाने में गोकशी, हत्या और गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे दर्ज है। बुढाना कोतवाली और रतनपुरी थाने से गुलफाम गोकशी तथा गैंगस्टर एक्ट के मामलों में वांछित चल रहा था।