चोरों की पुलिस से मुठभेड़-एक घायल सहित दो गिरफ्तार- चोरी का माल भी..
बदमाश रवि पुत्र सुभाष निवासी गांव जटमुझेड़ा पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया जबकि धर्मेंद्र पुत्र मोनू पुत्र शैलेंद्र निवासी जटमुझेड़ा को गिरफ्तार कर लिया
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने भोपा रोड पर नाथ फार्म हाउस के समीप हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हुए चोर समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी किए गए लगभग साढे 62 हजार रुपए की नगदी के अलावा पीली धातु की अंगूठी और चोरी की वारदातों में इस्तेमाल बाइक तथा अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी राजू कुमार साव की अगुवाई में जनपद की थाना नई मंडी पुलिस के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर दिनेश कौशिक, सब इंस्पेक्टर समय सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल प्रवेश कुमार, कांस्टेबल हिमांशु कुमार, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल अमन कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल गौरव कुमार और कांस्टेबल आशीष कुमार की टीम क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत बृहस्पतिवार की देर रात भोपा रोड पर नाथ फार्म हाउस के समीप चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं गाड़ियों की जांच कर रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव कूकडा में जौली रोड चौराहे पर स्थित कंपोजिट अंग्रेजी शराब एवं बियर की दुकान का शटर उखाड़ कर नगदी एवं शराब की बोतले चोरी करने तथा थाना क्षेत्र की ही सरल फर्टिलाइजर फैक्ट्री के दफ्तर का ताला तोड़कर नगदी चोरी करने वाले बदमाश कुछ देर में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में टीएस मान पुलिया की तरफ से आने वाले हैं।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा की अगुवाई में चेकिंग कर रही टीम मुखबिर से मिली सूचना पर विश्वास करते हुए उसके द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां पर चेकिंग अभियान चलाने लगी। थोड़ी ही देर बाद तेज गति से आती हुई दिखाई दी बाईक को नजदीक आने पर पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार रुकने की बजाय अपनी बाइक को रजवाहे की पटरी पर मोड़कर भागने लगे।
मामला संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूर जाकर मौके से भागने की हड़बड़ाहट और बाइक की गति तेज होने की वजह से मोटरसाइकिल बेकाबू हो कर जमीन पर गिर गई, जिससे बाइक सवार उसे वहीं पर ही छोड़कर पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे।
बदमाशों द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए भागते बदमाशों को फायरिंग कर सरेंडर की वार्निंग दी, परंतु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ, जैसे ही पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर किया वैसे ही पुलिस ने आत्मरक्षक सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश रवि पुत्र सुभाष निवासी गांव जटमुझेड़ा थाना नई मंडी घायल हो गया।
पुलिस ने अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग रहे धर्मेंद्र पुत्र मोनू पुत्र शैलेंद्र निवासी जटमुझेड़ा थाना नई मंडी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को बदमाशों के कब्जे से 62200 रुपए की नकदी के अलावा पीली धातु की एक अंगूठी, एक आधार कार्ड तथा एक कीपैड मोबाइल, 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा व तीन खोका कारतूस एवं चोरी वारदातों में इस्तेमाल बाइक बरामद हुए हैं।
पकड़े गए बदमाशों ने की गई पूछताछ में बताया है कि उन्होंने 26 नवंबर की रात जौली रोड पर स्थित शराब की दुकान से नगदी एवं दारू की बोतलों के अलावा 11 एवं 12 दिसंबर की रात सरल फर्टिलाइजर के दफ्तर में घुसकर वहां से नगदी चोरी की घटना अंजाम दिया था। बरामद हुए रुपए उन्हें घटनाओं के हैं। बदमाशों ने बताया है कि बरामद अंगूठी को उन्होंने फैक्ट्री से चोरी किए गए रूपयों से खरीदा था। बदमाशों ने बताया है कि वह आज फिर से चोरी की नई वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दोनों को पकड़ लिया।